Friday, April 18, 2025
Homeबिहारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 एजेंडों पर लगी मुहर

बिहार कैबिनेट बैठक में 7 एजेंडों पर लगी मुहर

Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में की गई कैबिनेट बैठक में एजेंडे पर मुहर लगी जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं, इसमें बिहार सरकार सरकारी काम के लिए एक हेलीकॉप्टर और एक जेट मशीन विमान खरीदेगी विमान और हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए कमेटी का भी गठन किया गया है पिछले दिनों शराबबंदी के दौरान हेलीकॉप्टर और विमान की खूब कमी खली ऐसे बिहार सरकार में इसकी खरीदारी पर मुहर लगा दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

बैठक में शिक्षा विभाग में 1674 नए पदों का सृजन किया गया है, शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों में 1674 पदों में से 670 पद उच्च वर्गीय के लिए, 462 पद प्रधान लिपिक के लिए, 161 पद के साथ-साथ कार्यालय किया गया है, वहीं पिछले कैबिनेट बैठक में बिहार सरकार ने 75 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की नियुक्ति पर मुहर लगाई थी।

भवन निर्माण विभाग के मुख्य वास्तुविद अनिल कुमार को सेवानिवृत्त के बाद संविदा के आधार पर अगले 1 वर्ष के लिए नियोजित किया गया है, अनिल कुमार 31 दिसंबर को अपने पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं इसके साथ ही सरकार ने भवन निर्माण विभाग के अंतर्गत योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने और आवास आवंटन के लिए सूचना प्रबंधन प्रणाली को विकसित करने के लिए भवन निर्माण विभाग और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के बीच करार को स्वीकृति दी है।

बैठक में बिहार सरकार ने कैमूर स्थित मैसर्स जयदयाल हाईटेक प्राइवेट लिमिटेड को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नियमावली के तहत वित्तीय प्रोत्साहन क्लियरेंस की स्वीकृति दी है, वही नालंदा स्थित एग्री इंडस्ट्रीज और मुजफ्फरपुर स्थित मोतीपुर शुगर मिल को भी बिहार औद्योगिक निवेश प्रस्ताव नियमावली के तहत वित्तीय प्रोत्साहन क्लियरेंस को मंजूरी दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments