Homeबिहारबिहार के सभी सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आईटीआई को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस...

बिहार के सभी सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आईटीआई को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की योजना पर किया जा रहा विचार

Bihar: बिहार में राज्य सरकार लगातार रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने की कोशिश में लगी है, जहां एक ओर सरकारी नौकरियों के लिए वैकेंसी निकाली जा रही है वहीं निजी क्षेत्रों में भी रोजगार सृजन के प्रयास जारी हैं, बिहार को औद्योगीकरण की राह में आगे बढ़ाने के प्रयास के तहत इथेनॉल फैक्ट्रियों के जरिए बेरोजगारी दूर करने की योजना पर द्रुत गति से कार्य हो रहे हैं, वहीं बिहार के सभी सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यानी आईटीआई को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की योजना पर विचार किया जा रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आईटीआई
आईटीआई

अगले साल 6 नए कोर्सो की शुरुआत होने जा रही है जो कि नए एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित होंगे, बताया जा रहा है कि यह कोर्स जॉब ओरिएंटेड होगा जो युवाओं को रोजगार दिलाने में कारगर साबित होगा इसके लिए बिहार ने टाटा टेक्नोलॉजी के साथ भी करार किया है, यह कोर्स आर्क वेल्डिंग व औद्योगिक रोबोटिक्स, इलेक्ट्रिक वाहन प्रशिक्षण, आइओटी और डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, मशीनिंग तथा विनिर्माण एडवाइजर, आइटी एवं डिजाइन, सभी तरह की मरम्मत और रखरखाव, मोडर्न प्लंबिंग में ट्रेनिंग से जुडे हैं।

वही राज्य सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने बताया कि राज्य के युवाओं को रोजगार दिलाने के मकसद से आईटीआई अपग्रेडेशन की कार्य पर तेजी से काम हो रहा है, छात्रों को एडवांस टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग की सुविधा होगी इस तकनीकी के तहत आईटीआई में छात्रों को मशीन लर्निंग, इंटरनेट आफ थिंग्स, ग्राफिक डिजाइन, रोबोटिक इलेक्ट्रॉनिक मशीन लगाकर आईटी कंपनीयों सहित अन्य इंडस्ट्री की मदद से आईटी को और विकसित किया जाएगा।

आपको बता दे कि सरकारी आईटीआई कॉलेज में दाखिले के लिए हर साल राज्य सरकार बिहार राज्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है, छात्र बेहद कम पैसे में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर कोर्स खत्म होने के बाद आसानी से रोजगार ले सकते हैं, लगभग कंपनियों में आईटीआई कि ट्रेनिंग करने वालों की डिमांड बनी रहती है, ऐसे में बिहार सरकार और टाटा टेक्नोलॉजी के बीच हुए इस करार से बिहार के छात्रों का भविष्य संवर सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments