Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दरअसल जम्मू कश्मीर में बिहार के लोगों की लगातार हो रही हत्या से बिहार में आक्रोश है, लोग सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं इसी बीच बिहार के बीजेपी विधायक ने सरकार से इस तरह की अनोखी मांग कर दी।
- गोलीबारी मामले में पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार हथियार जब्त
- दो अलग-अलग गोलीबारी मामले का पुलिस ने किया खुलासा, 2 गिरफ्तार
विधायक ने कहा की इसके लिए संविधान संशोधन करने की जरूरत पड़े तो कर के बाहर के लोगों को आर्म्स लाइसेंस दिया जाए, जम्मू कश्मीर की सरकार बाहर के लोगों एके-47 मुहैया कराए तभी हालत ठीक होंगे, इस दौरान उन्होंने कहा की आतंकी कायरता पूर्ण हरकत कर रहे हैं वह यहां खाने कमाने वाले लोगों को अपनी गोली का शिकार बना रहे हैं।
- 2 वर्ष साथ में रह शादी का झांसा देकर युवक फरार, युवती ने घर पहुंच जमकर किया हंगामा
- केस दर्ज कराने गए युवक के साथ पुलिस किया मारपीट
वही घाटी में बिहार के लोगों की हत्या पर आम लोगों के साथ बिहार के नेताओं में भी आक्रोश है, केंद्रीय मंत्री और बिहार के बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा है की बिहार और पाकिस्तान के बीच मैच नहीं होनी चाहिए अगर हालत सही नहीं है तो सरकार को इस पर दोबारा सोचना होगा, वही उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने भी कहा की भारत पाक का मैच रद्द कर पाकिस्तान का संदेश दिया जाना चाहिए, इससे संबंधित बिहार में मंत्री और बीजेपी नेता नीरज कुमार बबलू ने भी दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच का विरोध किया है।