Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
- एंबुलेंस के पलटने पर मेडिकल टेक्नीशियन को भीड़ ने पिट-पिट उतारा मौत के घाट
- करीब 9 करोड़ का हाइड्रोपोनिक व चरस के साथ थाईलैंड की महिला गिरफ्तार
गूगल की सिक्योरिटी में कमी निकालने वाले बेगूसराय के ऋतुराज चौधरी को अब कंपनी की ओर से इनाम भी दिया जाएगा, ऋतुराज से कहना है कि वह साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में ही कैरियर बनाना चाहते हैं, ऋतुराज बेगूसराय के मुंगेली गंज के रहने वाले हैं वह फिलहाल आईआईटी (IIT) मणिपुर से बीटेक (B.Tech) सेकंड ईयर में पढ़ाई कर रहे हैं और उनके पिता राकेश चौधरी ज्वैलर है।
- चुनाव से पूर्व प्रशांत किशोर का दलित समाज के लिए बड़ा ऐलान
- बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद के बेटे ने किया आत्महत्या
ऋतुराज ने गूगल में बग (कमी) पकड़ा है इसके बाद उन्होंने गूगल “बग हंटर साइट” के लिए इसकी जानकारी मेल कर कर दी इसके कुछ दिनों बाद गूगल की ओर से उन्हें मेल आया, इस मेल में कंपनी ने अपने सिस्टम की कमी को स्वीकार किया और ऋतुराज को शुक्रिया कहा साथ ही उस कमी पर काम करने के लिए इन्हें अपनी रिसर्च लिस्ट में शामिल करने की भी जानकारी दी है।
- आगामी विधनसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का बयान, 220 सीट के लक्ष्य को करेंगे पार
- लड़की को भगा ले जाने के मामले में थाने में दर्ज हुई FIR
गूगल ने ऋतुराज को अपनी रिसर्च लिस्ट में भी शामिल किया है, गूगल अक्सर अपने सर्च इंजन में कमी ढूंढने वाले को इनाम देता है, दुनिया भर में कई बग हंटर इन कमियों को ढूंढते हैं, ऋतुराज की खोज इस वक्त P-2 फेस में चल रही है जैसे ही P-0 फेस में आ जाएगी तो ऋतुराज को पैसे मिल जाएंगे, देश-विदेश के कई रिसर्च बग हंट पर काम करते हैं हर बग हंटर P-5 से अपनी शुरुआत करता है और उन्हें P-0 के लेवल तक पहुंचना होता है।
- कर्ज के पैसे वापस माँगने पर भाई एवं भतीजे ने गोली मार कर दी महिला की हत्या
- पति ने पिट-पिट कर दी पत्नी की निर्मम हत्या
ऋतुराज ने बताया कि कोई बग हंटर अगर P-2 के लेवल से ऊपर जाता है तो उस बग को गूगल की टीम अपनी रिसर्च में शामिल करती है ताकि वह P-2 से P-0 तक पहुंच पाए अगर गूगल इस तरह खामियां की नहीं नहीं हटाएगा तो कई तरह के ब्लैकहेट हैकर्स उसका सिस्टम है, हैक कर जरूरी डेटा को लीक कर सकते हैं इससे कंपनी को बड़ा नुकसान हो सकता है, ऐसे में गूगल या अन्य कंपनियां खुद ही अनेकों बग हंटर्स को ‘बग हंटर साइट’ के जरिए न्योता देती हैं कि वह आगे आकर गलतियां खोजें और गलती निकलने पर कंपनी की ओर से इनाम भी दिया जाता है।