Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- चलती ट्रेन को पकड़ने की कोशिश में यात्री की हुई दर्दनाक मौत
- गया में एनडीए प्रत्याशी डॉ. अनिल कुमार पर जनसंपर्क के दौरान हमला, कई घायल – वाहनों में तोड़फोड़, फायरिंग की भी सूचना
गूगल की सिक्योरिटी में कमी निकालने वाले बेगूसराय के ऋतुराज चौधरी को अब कंपनी की ओर से इनाम भी दिया जाएगा, ऋतुराज से कहना है कि वह साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में ही कैरियर बनाना चाहते हैं, ऋतुराज बेगूसराय के मुंगेली गंज के रहने वाले हैं वह फिलहाल आईआईटी (IIT) मणिपुर से बीटेक (B.Tech) सेकंड ईयर में पढ़ाई कर रहे हैं और उनके पिता राकेश चौधरी ज्वैलर है।
- एग्जिट पोल के नतीजों पर तेजस्वी का पलटवार कहा, 18 को राज्य की नई सरकार लेगी शपथ
- मकान की छत गिरने से परिवार के 5 सदस्यों की हुई मौत, मचा कोहराम
ऋतुराज ने गूगल में बग (कमी) पकड़ा है इसके बाद उन्होंने गूगल “बग हंटर साइट” के लिए इसकी जानकारी मेल कर कर दी इसके कुछ दिनों बाद गूगल की ओर से उन्हें मेल आया, इस मेल में कंपनी ने अपने सिस्टम की कमी को स्वीकार किया और ऋतुराज को शुक्रिया कहा साथ ही उस कमी पर काम करने के लिए इन्हें अपनी रिसर्च लिस्ट में शामिल करने की भी जानकारी दी है।
गूगल ने ऋतुराज को अपनी रिसर्च लिस्ट में भी शामिल किया है, गूगल अक्सर अपने सर्च इंजन में कमी ढूंढने वाले को इनाम देता है, दुनिया भर में कई बग हंटर इन कमियों को ढूंढते हैं, ऋतुराज की खोज इस वक्त P-2 फेस में चल रही है जैसे ही P-0 फेस में आ जाएगी तो ऋतुराज को पैसे मिल जाएंगे, देश-विदेश के कई रिसर्च बग हंट पर काम करते हैं हर बग हंटर P-5 से अपनी शुरुआत करता है और उन्हें P-0 के लेवल तक पहुंचना होता है।
- शराब पीने से मना करने पर पत्नी को जिंदा जला हत्या, पति गिरफ्तार
- PM मोदी ने राजद व कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
ऋतुराज ने बताया कि कोई बग हंटर अगर P-2 के लेवल से ऊपर जाता है तो उस बग को गूगल की टीम अपनी रिसर्च में शामिल करती है ताकि वह P-2 से P-0 तक पहुंच पाए अगर गूगल इस तरह खामियां की नहीं नहीं हटाएगा तो कई तरह के ब्लैकहेट हैकर्स उसका सिस्टम है, हैक कर जरूरी डेटा को लीक कर सकते हैं इससे कंपनी को बड़ा नुकसान हो सकता है, ऐसे में गूगल या अन्य कंपनियां खुद ही अनेकों बग हंटर्स को ‘बग हंटर साइट’ के जरिए न्योता देती हैं कि वह आगे आकर गलतियां खोजें और गलती निकलने पर कंपनी की ओर से इनाम भी दिया जाता है।
- कैमूर: चुनाव ड्यूटी के दौरान ट्रैजेडी: कर्नाटक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल की हार्ट अटैक से मौत
- रामगढ़ में राजद प्रत्याशी का बगावत भरा बयान—“अजित सिंह हारे तो तेजस्वी भी नहीं बनेंगे सीएम”, कार्यकर्ताओं में उबाल

