Homeनालंदाबिहारशरीफ पहुंचे नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा घटना प्रशासन की...

बिहारशरीफ पहुंचे नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा घटना प्रशासन की नाकामी

Bihar: नालंदा जिले के बिहारशरीफ में हुए रामनवमी हिंसक झड़प के बाद अब जीवन यापन धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है लेकिन राजनीति अभी भी गरमाई हुई है गुरुवार को बीजेपी के विधायक नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा बिहारशरीफ पहुंचे जहां उन्होंने बिहारशरीफ की घटना को शासन प्रशासन की नाकामी बताया कहा कि पुलिस प्रशासन सरकार के दबाव में काम कर रही है राज्य सरकार इस घटना को सिटिंग जज से न्यायिक जांच कराएं साथ ही उन्होंने इस घटना के बाद सीएम से इस्तीफे की मांग की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बिहारशरीफ पहुंचे नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा घटना प्रशासन की नाकामी
बिहारशरीफ पहुंचे नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा घटना प्रशासन की नाकामी

इससे पहले एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमाम नालंदा पहुंचे थे लेकिन उन्हें बिहारशरीफ शहर से पहले ही रोक दिया गया था फिलहाल 8 अप्रैल तक नालंदा में इंटरनेट सेवा बंद की गई है दुकानों को दोपहर 3 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है, बताते चले कि 31 मार्च को रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान हिंसक झड़प हुई थी जिसके बाद जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवा बंद कर दी प्रशासन के निर्देशानुसार गुरुवार तक इंटरनेट सेवा बंद करना था लेकिन स्थिति को देखते हुए 8 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।

शहर में स्थिति सामान्य है दुकान खोलने की अनुमति दी गई है लगातार मार्च करते हुए लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है, अभी तक 130 की गिरफ्तारी और 15 एफआईआर दर्ज हो चुके हैं नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि सदन समाप्त होते ही सदन समाप्त होते ही हम पीड़ित पक्ष से मिलने बिहारशरीफ पहुंचे हैं पहले हमारे दल को शहर के बाहर ही रोक दिया गया SDO-DSP को जब पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के बारे में बताया गया तो प्रशासन के लोग सर्किट हाउस लेकर पहुंचे हैं, हम पीड़ित परिवार से मिलने जाएंगे सच को जानना विपक्ष की जिम्मेवारी है और हम अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करेंगे बेकसूर लोगों को केस में फंसाया जा रहा है सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments