Homeचैनपुरबिस्कोमान गोदाम प्रबंधक की बंद कमरे में गला दबाकर हत्या, आत्महत्या दिखाने...

बिस्कोमान गोदाम प्रबंधक की बंद कमरे में गला दबाकर हत्या, आत्महत्या दिखाने का किया गया प्रयास

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के भुवालपुर में स्थित बिस्कोमान गोदाम के प्रबंधक का शव जगरिया स्थित उनके किराए के मकान में बरामद किया गया है, जहां से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के उपरांत जांच पड़ताल में जुट गई है, मृतक युवक की पहचान सुजीत पांडे के 25 वर्षीय पुत्र सागर आनंद पांडे के रूप में की गई है, जो स्थाई रूप से ग्राम कोयरी बांध थाना झरिया जिला धनबाद के निवासी थे, वर्तमान समय में चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भुवालपुर में स्थित बिस्कोमान गोदाम पर प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे, और ग्राम जगरिया में चंदा देवी पिता राज किशोर सिंह के मकान में किराए पर रहते थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घाटना स्थल पर जुटी भीड़
घाटना स्थल पर जुटी भीड़

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे तक प्रबंधक जब बिस्कोमान गोदाम पर खाद वितरण के लिए नहीं पहुंचे तो काफी संख्या में किसान प्रबंधक के आवास पर पहुंचे जहां बाहर से ताला बंद था, लगातार किसानों के द्वारा उनके मोबाइल नंबर पर फोन भी किया जा रहा था, मगर दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं आ रहा था जिसके उपरांत स्थानीय लोग सहित मौके पर मौजूद किसानों को कुछ संदेह हुआ, तो जिस मकान में वह किराए पर रहते थे उसके बगल वाले मकान के छत से प्रबंधक के मकान में लोग छत के रास्ते प्रवेश किए और देखें तो प्रबंधक मृत अवस्था में पड़े थे, जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा थाने को दी गई।

इस घटना से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि बुधवार की सुबह 11:30 बजे के आसपास कुछ लोगों के द्वारा फोन पर सूचना दी गई कि ग्राम जगरिया में बिस्कोमान गोदाम के प्रबंधक की मौत हो गई है और उनका शव उनके कमरे में है, जब मौके पर पुलिस पहुंची तो मकान के बाहर से ताला लगा हुआ था दूसरे के मकान के सहारे छत पर से होते हुए प्रबंधक के घर में सीढ़ी के रास्ते लोग पहुंचे तो उस दौरान जिस मुद्रा में लोग नमाज अदा करने के उपरांत सर झुका के सजदा किया जाता है उस मुद्रा में शव पड़ा हुआ था।

घर में तलाशी लेने के दौरान टेबल पर चाबी के गुच्छे पड़े हुए थे। जब उन चाबी के गुच्छे से बाहर के ताले खोले गए तो मुख्य दरवाजा का ताला खुला इसके बाद फिर अन्य और पुलिसकर्मी अंदर प्रवेश किए शव को सीधा करके लिटाया गया तो गले पर पतली रस्सी या किसी तार से खींचकर दबाने का निशान स्पष्ट नज़र आया, साथ ही आंगन को ढकने के लिए ऊपर से लगाया गया लोहे के जाली में एक तार फसा कर नीचे लटकाया हुआ पाया गया, प्रथमदृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, घटना को अंजाम देने के बाद लोहे के जाली में तार को फंसा के आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया गया है, मौके पर से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया।

घाटना स्थल पर जुटी भीड़
घाटना स्थल पर जुटी भीड़

वहीं जब मृतक प्रबंधक के कमरे की विधिवत तलाशी ली गई तो पिट्ठू बैग से 174500 नगद बरामद किया गया जबकि घर के अन्य भागों की तलाशी ली गई तो एक लाल रंग के ट्रेवलिंग बैग में 319200 नगद बरामद किए गए, जो कुल 493700 थे, मौके पर से बरामद करते हुए जब्ती सूची तैयार करते हुए, मामले में जांच पड़ताल चल रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत हत्या कैसे की गई है इसका खुलासा होगा।
वही इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीपीओ सुनीता कुमारी द्वारा भी घटनास्थल की जांच पड़ताल की गई पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि भुवालपुर में स्थित बिस्कोमान गोदाम के प्रबंधक सागर आनंद पांडे का शव उनके घर से बरामद किया गया है, मामले में जांच पड़ताल चल रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत ही कुछ कहा जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments