Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार खिदिरपुर ग्राम निवासी मानिक दास अपने 17 वर्षीय पुत्र के साथ अपनी फर्नीचर की दुकान बंद कर शुक्रवार की शाम को घर जाने के क्रम में इंडिया गेट बिरयानी की दुकान पर रुक कर दो पैकेट बिरयानी पैक करने को कहा। जिसके लिए उन्होंने 110 रुपया का पेमेंट भी कर दिया। जिसके बाद बिरयानी दुकानदार तारापुर निवासी सपन दास से चिकन का पीस अच्छा और बड़ा साइज वाला देने को कहा। यह सुन दुकानदार भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा। मानिक द्वारा मना करने पर कढ़ाही में खौलता तेल उसके उपर फेंक दिया गया।
इस सम्बन्ध में जख्मी के बेटे मानव ने बारसोई थाने में इसकी शिकायत की है। बताया कि घटना के बाद आसपास से दुकानदार पहुंच गए। आरोपित दुकानदार समेत सभी दुकान बंद कर भाग गए। पिता जी को पहले एक निजी नर्सिंग होम में ले गए। वहां से अस्पताल ले जाने को कहा गया तब अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। यहां से कटिहार मेडिकल कालेज और फिर यहां से सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया। सिलीगुड़ी में भी भर्ती नहीं लिया जा रहा था। बाद में आईसीयू में भर्ती किया गया। बारसोई थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांचोंपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।