Friday, April 25, 2025
Homeचैनपुरबिना लाइसेंस ताजिया उठाने वालों पर होगी कार्रवाई डीजे पर प्रतिबंध हथियार...

बिना लाइसेंस ताजिया उठाने वालों पर होगी कार्रवाई डीजे पर प्रतिबंध हथियार प्रदर्शन पर है रोक

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर शुक्रवार की शाम भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी एवं एसडीएम साकेत कुमार की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक दोबारा फिर से हुई है, जिसमें ताजिया के जुलूस निकालने वाले सभी कमेटी के खलीफा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व समाजसेवी मौजूद रहे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

एसडीपीओ एवं एसडीएम के द्वारा संयुक्त रूप से लोगों के द्वारा को संबोधित करते हुए कहा गया सभी लोग मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण सदभाव तरीके से मनाएं, जिसके उपरांत मौजूद लोगों से पर्व मनाने के दौरान कहीं कोई समस्या या परेशानी है तो उससे संबंधित जानकारियां ली गई, जिसमें चैनपुर के कमेटी संख्या तीन के खलीफा के द्वारा मलिक सराय में स्थित कर्बला तक रास्ता सुधारने की मांग की गई।

शांति समिति की बैठक में सर्व सहमति से नाल ना घुमाने की सहमति बनी, नाल नहीं उठाया जाएगा, इसके साथ ही बिना लाइसेंस कोई भी कमेटी तजिया नहीं उठाएंगे।
जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया, सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की सूचना देने के साथ-साथ वैसे सभी कमेटी के लोग जिन्हें अगर कोई परेशानी उत्पन्न हो रही हो तो, उनकी बातों को सुनने और समझने के लिए शांति समिति के दुबारा बैठक आयोजित की गई थी, सभी लोगों को निर्देशित किया गया है, वैसे सभी लोग जो ताजिया के जुलूस आयोजित करते हैं वह रूट चार्ट थाने में जमा करेंगे रूट चार्ट वेरीफिकेशन के उपरांत ताजिया घुमाने की अनुमति होगी, जिनके पास लाइसेंस नहीं है वह ताजिया किसी भी सूरत में नहीं उठाएंगे, आयोजित जुलूस में डीजे का प्रयोग नहीं होगा, ना ही हथियार का प्रदर्शन होगा इन सभी पर प्रतिबंध है।

इन सभी बातों को लेकर सभी लोगों के साथ सहमति बनी है, सभी लोगों को आगाह किया गया है अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे अगर कोई समस्या उत्पन्न होती है तो तत्काल चैनपुर बीडीओ, सीओ, या चैनपुर थानाध्यक्ष या वरीय पदाधिकारियों को सूचना देंगे।
मौके पर चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी जनप्रतिनिधियों में उदयरामपुर के मुखिया इमरान खान, प्रभु नारायण सिंह, अख्तर परवेज अंसारी, पैक्स अध्यक्ष पप्पू सिंह, समाजसेवियों में भरत सोनी, सज्जन खान अजीत श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments