Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में लगाए गए 6 शीशम के पेड़ को विद्यालय में चल रहे कार्य के संवेदक के द्वारा बिना अनुमति हटवा देने का मामला सामने आया है, संवेदक के द्वारा बहुत ही चालाकी से शीशम के पेड़ की जड़ की तरफ जेसीबी से खुदाई करते हुए पूरे पेड़ को ही गिरा दिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 6 कमरों का निर्माण किया जाना है, जिस स्थल पर वन विभाग के द्वारा पेड़ लगाए गए थे, वह बिल्कुल बाउंड्री से सटी हुई थी, जिसके बाद मैदान का हिस्सा है जेसीबी के माध्यम से बाउंड्री वॉल से सटे हुए खुदाई करवाई गई और विद्यालय के अंदर की तरफ ही पेड़ को खिंचवाकर गिराया गया, लोगों का तर्क है कि मिट्टी की खुदाई के कारण पेड़ गिर गया है, खुदाई बाउंड्री वॉल से बिल्कुल सटके करवाई गई है, जबकि पेड़ बाउंड्री से 3 फीट दूरी पर थी, उक्त कार्य पटना के किसी संवेदक धीरेंद्र तिवारी के द्वारा करवाया जा रहा है, उस कार्य की देखरेख राजेश तिवारी नाम के व्यक्ति के द्वारा किया जा रहा है।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर वन विभाग के आरएफओ विष्णु देव ने बताया विद्यालय में लगाए गए शीशम के पेड़ को बिना अनुमति उखाड़ने की सूचना मिली थी जिसकी जांच के लिए सबमिट ऑफिसर सुदामा लाल को जांच के लिए भेजा गया, जांच में सत्यता पाई गई है स्थल की एक वीडियो क्लिप भी बनवाई गई है एवं संवेदक को पेड़ हटवाने से संबंधित अनुमति पत्र लेकर कार्यालय में बुलाया गया है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर हाटा नगर पंचायत के चेयरमैन रमेश कुमार जायसवाल के द्वारा बताया गया विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान पेड़ को हटवाने से संबंधित कोई भी सूचना नगर पंचायत को नहीं दी गई है, बिना जानकारी बिना अनुमति हरे भरे पेड़ को हटवा दिया गया है।