Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार बरबीघा विद्युत अनुमंडल से विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में सराय प्रखंड के ओनामा गांव में विद्युत विभाग की टीम पहुंची थी जहां ग्रामीणों के द्वारा विद्युत विभाग के टीम के साथ मारपीट की गई, इस संबंध में कनीय अभियंता द्वारा शेखोपुर सराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें गांव के दिवाकर कुमार, छोटू कुमार, राजेंद्र प्रसाद सहित अनेकों पर मारपीट करने, सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न करने साथ ही छींटे का आरोप लगाया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि बुधवार के दिन विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार ओनामा गांव में बिजली का इस्तेमाल कर रहे उपभोक्ताओं के साथ-साथ चोरी कर बिजली जला रहे लोगों के यहां जांच पड़ताल की जा रही थी, ग्रामीण दिवाकर कुमार, छोटू कुमार सहित अन्य ने उनके और उनकी टीम के साथ मारपीट की घटना में सभी को काफी चोटें आई हैं।
विद्युत विभाग के अभियंता द्वारा बताया गया कि उपभोक्ता बिजली का बाईपास कनेक्शन कर बिजली का उपयोग कर रहे हैं इसी को लेकर कुछ ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की टीम पर हमला बोला वही इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि दर्ज कराई गई प्राथमिकी के सिलसिले में छानबीन की जा रही है।