Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बताया जा रहा है कि कलौजर पंचायत के सहला मोइन टोला वार्ड-4 निवासी शत्रुध्न दास के पुत्र वीरेंद्र कुमार पिछले दो साल से वार्ड-4 के वार्ड सदस्य थे वह अपनी जीविका के लिए दर्जी का भी काम करते थे, शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे पैदल चलते हुए घर से बाहर निकले देर रात तक जब वापस घर नहीं लौटे तो आसपास उनकी खोजबीन की गई।
सुबह शौच जा रहे ग्रामीणों को घर से ढाई सौ मीटर दूर लीची गाछी में बिजली के खंभे से फंदे में झूलता शव मिला हत्या की आशंका व्यक्त की है मृतक का मोबाइल गायब है थानाध्यक्ष चंद्रकिशोर टुडू ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है।