Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही इस सम्बन्ध में स्वजनों के बताया की शनिवार की शाम करीब 7:00 बजे किसी ने कॉल करके बुलाया था तो भूअर बाइक से वहां गया था। जिसके बाद रविवार की सुबह गांव के लोग जब शौच के लिए गए तो उसका शव पड़ा मिला। मृतक के माता पिता गांव में ही दूसरी जगह एक घर मे रहते हैं और वहीं से अपने आसपास की खेती बारी करते व देखरेख करते हैं। मृतक और उनके बड़े भाई एक जगह लेकिन अलग अलग रहते हैं। मृतक के दो बच्चा है जो क्रमशः 5 और 3 वर्ष के हैं।
जानकारी के अनुसार मृतक अक्सर उक्त पुल के पास जाता था और देर रात तक बैठता था। शनिवार को भी गया था किन्तु वापस नहीं लौटा। मृतक के शरीर पर कई जख्म थे। ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की हत्या रड या कठोर लाठी या किसी अन्य सामान से कर मार कर की गई है। मृतक का मोबाइल और बाइक घटनास्थल से ही बरामद हुई है। घटना की सूचना पर एसडीपीओ कुमार संजय एवं एसएचओ ललन कुमार घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है और शीघ्र उद्भेदन किया जायेगा। युवक के हत्या क्यों और कैसे हुई पुलिस इसकी जाँच कर रही है।