Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जंहा स्थानीय लोगों ने स्वागत में उत्साह दिखाया और पूरे इलाके में रौनक छा गई। खली ने बिहार के युवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस राज्य में प्रतिभा की कमी नहीं है। उनके अनुसार, बिहार के युवाओं में मेहनत, लगन और चैंपियन बनने का दम साफ नजर आता है। ज़रूरत सिर्फ सही दिशा और अवसर की है। वही समारोह के दौरान उन्होंने दुल्हन को आशीर्वाद दिया और नवदंपति के सुखी जीवन की कामना की। साथ ही आरके श्रीवास्तव के काम की भी सराहना की।
आपको बता दे की आरके श्रीवास्तव, जिन्हें लोग “मैथमेटिक्स गुरु” के नाम से जानते हैं, सिर्फ एक रुपये गुरु दक्षिणा लेकर आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को आईआईटी की तैयारी कराते हैं। अब तक 540 से अधिक छात्रों को इंजीनियर बनाने में उनकी पहल ने अहम भूमिका निभाई है। खली ने उनकी इस अनोखी परंपरा और समाज के लिए किए जा रहे प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसी प्रेरणादायक कहानियां बिहार को और खास बनाती हैं।



