Kishore absconding from child correctional home surrendered before DSP
On Friday night in Mohania of Kaimur district, a juvenile, who had fled from the Aurangabad Child Correctional Home, surrendered before Mohania’s DSP Faiz Ahmed Khan. Child prisoners lodged in Correctional Home Babhandih Aurangabad created a ruckus on the complaint of not getting food. After this 33 prisoners escaped.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया में शुक्रवार की रात बाल सुधार गृह औरंगाबाद से भागे एक किशोर ने रविवार को मोहनिया के डीएसपी फैज अहमद खान के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।जिसे मोहनिया थाना पुलिस ने औरंगाबाद पुलिस को सौंप दिया है, बता दें की शुक्रवार की रात बाल सुधार गृह बभनडीह औरंगाबाद में बंद बाल कैदियों ने खाना नहीं मिलने की शिकायत पर हंगामा किया। इसके बाद 33 कैदी भाग निकले।
- पुलिस ने लूट कांड का किया खुलासा, 2 गिरफ्तार
- पति के साथ स्टेशन जा रही महिला पुलिसकर्मी को अपराधियों ने मारा गोली, रेफर
जिसमें मोहनिया व दुर्गावती के दो दो कैदी शामिल थे, जिसमें तीन ने दो दिन में मोहनिया के डीएसपी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। रविवार को मोहनिया के मुर्तुजा शाह पुत्र मो कलामू उर्फ सोनू को लेकर स्वजन डीएसपी आवास पहुंचे, जहां उसने आत्मसमर्पण किया।
उसे मोहनिया थाना पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया है, सूचना पर पहुंची औरंगाबाद पुलिस ने मो कलामू उर्फ सोनू को अपने साथ ले गयी, डीएसपी ने बताया कि शनिवार की रात औरंगाबाद के बाल सुधार गृह से 33 बाल कैदी फरार हुए थे।
- बिसरख: रावण की जन्मस्थली- दोहरी मान्यताओं का गवाह गाँव, रावण का पारिवारिक वंश: कुबेर से लेकर शूर्पणखा तक
- प्रकृति का है वरदान जटामांसी असाध्य रोग भी हो जाते हैं दूर इसीलिए इसे कहते हैं “तपस्विनी”
इसमें मोहनियां अनुमंडल के चार बाल कैदी शामिल थे, दो कैदी दुर्गावती थाना के दुर्गावती बाजार व पिपरा गांव के थे, जिन्होंने दुर्गावती पुलिस की दबिश से शनिवार को उनके समक्ष आत्मसमर्पण किया, मोहनिया पुलिस शनिवार को नगर के दो बाल कैदियों के घर पहुंच कर उनके अभिभावकों को समझाया था, बाल कैदियों को शीघ्र पुलिस को सौंपने को कहा था, रविवार को मोहनिया निवासी मुर्तुजा शाह के पुत्र मो कलामू उर्फ सोनू ने डीएसपी आवास पर आत्मसमर्पण कर दिया, इस तरह मोहनिया अनुमंडल के फरार चारों बाल कैदियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है।