Tuesday, April 15, 2025
Homeकुदराबालू लेकर आ रहे ट्रक चालक व मालिक पर दबाव बना खाते...

बालू लेकर आ रहे ट्रक चालक व मालिक पर दबाव बना खाते में डलवाए 18 हजार

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत डंगरी में बनाए गए अस्थाई चेकपोस्ट पर अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है ट्रक ओनर्स एसोसिएशन का आरोप है कि भोजपुर से बालू लेकर आ रहे ट्रक चालक और मालिक पर दबाव बनाकर चेक पोस्ट पर मोबाइल से खाते में 18 हजार रुपए डलवाए गए और दो हजार नगद वसूल किए गए जिसके बाद ट्रक एसोसिएशन के द्वारा एसपी और डीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कुदरा थाना
कुदरा थाना

इस संबंध में ट्रक मालिक व ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के भोजपुर जिला अध्यक्ष अजय यादव और ट्रक ओनर एसोसिएशन के कैमूर अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह यादव ने बताया कि भोजपुर से बालू लेकर आ रहे थे ट्रक के अंडरलोड और सारे कागजात सही होने के बावजूद डंगरी चेक पोस्ट पर मौजूद कर्मियों के द्वारा ट्रक का पहिया पंक्चर होने की बात कह कर 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई, ट्रक में पैसा नहीं होने की बात कहने पर एक नंबर देकर खाते में 18 हजार डलवाए गए।

ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के कैमूर जिला अध्यक्ष ने कहा कि डीएम में ओवरलोडिंग पर सख्ती का अच्छा काम किया लेकिन जिले में बनाए गए चेक पोस्ट के कर्मी कानून के आड़ में कोई न कोई खामी दिखाकर अवैध वसूली में लगे हुए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments