Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
खनन विभाग व पुलिस की टीम कुदरा नदी के वैना व अन्य घाटों पर अवैध खनन की सूचना मिलने पर कार्रवाई करने गई थी, इस दौरान बालू और अवैध खनन कर ले जा रहे 5 ट्रकों को जब्त किया गया, उसमें से एक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसकी पहचान हंसलाल सिंह रोहतास जिला के करगहर थाना के रतनपुरा गांव निवासी के रूप में की गई है जबकि अन्य ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहे हैं।
बताया जा रहा है कि जब स्थानीय चालकों के मदद से खनन विभाग व पुलिस की टीम जब्त किए गए, बालू लदे ट्रक को लेकर थाना आ रही थी तभी रास्ते में बसहीं नहर के पास जब्त ट्रैक्टरों के चालकों, मालिकों व करीब 25 से 30 लोगों के द्वारा प्रशासन की टीम को रोकने की कोशिश की गयी और उनके सरकारी काम में बाधा डालते हुए उन पर पथराव किया गया चौकीदार के साथ ही मारपीट की गई, थानाध्यक्ष ने इस मामले में करीब आधा दर्जन नामजद सहित 2 दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।