Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गांगोडीह में दरवाजे पर रखे गए बालू के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने से जब मना किया गया तो, बड़े भाई एवं भाभी के द्वारा मारपीट कर छोटे भाई एवं उनकी पत्नी को घायल कर देने का मामला सामने आया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट में घायल पति नंदलाल प्रसाद पत्नी ममता देवी ने बताया दरवाजे पर इनके द्वारा बालू गिरवाया गया था, उस बालू पर लोगों के द्वारा गाड़ी चढ़ा कर ले जाया जा रहा था, जब इनके द्वारा कहा गया कि थोड़ा समय रुक जाइए बालू हटा लेते हैं तो गाड़ी ले जाएगा, इसी से नाराज नंदलाल प्रसाद के बड़े भाई छोटे लाल बिंद पिता मेवा बिंद एवं छोटे लाल बिंद की पत्नी इंदू देवी के द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट की जाने लगी।
जब पत्नी ममता देवी अपने पति नंदलाल प्रसाद को बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट की जाने लगी एवं लोहे की रॉड से ममता देवी के सर पर मार दिया गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई, वही नंदलाल प्रसाद को लाठी डंडे से पीटा गया साथ में दांत से काटकर जख्मी कर दिया गया है।
घायल अवस्था में पति-पत्नी चैनपुर थाने पहुंचे जहां से चैनपुर थाना के माध्यम से सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया मारपीट में घायल पति-पत्नी को इलाज के लिए भेजा गया है, मारपीट से संबंधित आवेदन मिलने पर मामले में जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी।