Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गोलीबारी में युवक की मौत और तीन लोगों के घायल होने की सूचना मिलते ही चांदी थाना पुलिस सहित भारी संख्या में पुलिस बल दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है, मृतक में सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव निवासी मनोज सिंह के पुत्र हर्षीत सिंह है, जबकि गोलीबारी में घायल हुए लोगों में चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव निवासी बिहारी यादव, सुनील कुमार और उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी प्रकाश चौधरी शामिल है।
घायल बिहारी यादव ने बताया कि बालू घाट पर बर्चस्व को लेकर दो गुटों में बहस चल रही थी, इसी दौरान एकाएक दोनों ओर से फायरिंग होने लगी और मैं वहां से गुजर रहा था तो अचानक आकर मुझे गोली लग गई जबकि घायल दुसरा युवक सुनील कुमार ने बताया कि खनगांव बालू घाट पर उत्खनन करने को लेकर हम लोगों को टेंडर मिला था जहां आज हम लोग बालू निकासी के लिए घाट बना रहे थे, तभी नामजद लोगों द्वारा वहां आकर हम लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें हम और हमारे एक साथी को गोली लग गई और जख्मी हो गए।
इस घटना में साथी की भी मौत हो गई है जबकि बालू घाट पर गोलीबारी और हत्या की जानकारी मिलते ही आरा सदर एसडीपीओ चंद्र प्रकाश मौके पर पहुंच मामले की जाँच शुरू कर दी, घटना के संदर्भ में एसडीपीओ चंद्र प्रकाश ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है कि अवैध बालू उत्खनन को लेकर गोलीबारी की गई है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है और करीब तीन लोग जख्मी है, जिनका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है, पुलिस फिलहाल इस घटना को अंजाम देने में शामिल लोगों को शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी है।