One seriously injured, an FIR was lodged for stopping him from carrying the soil of a house that fell in the rain
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में फिरोज अंसारी के द्वारा बताया गया है कि इनका एक मिट्टी का मकान जो बारिश के दौरान गिर गई थी, उस मकान की मिट्टी को पड़ोस के ही रहने वाले रशीद अंसारी पिता निजामुद्दीन अंसारी ले जा रहे थे, जब इनके द्वारा मिट्टी ले जाने से मना किया गया तो उन लोगों के द्वारा गाली-गलौज किया जाने लगा।
जिसके उपरांत रशीद अंसारी अपने पुत्र जहांगीर अंसारी व आजीब अंसारी एवं इकराम अंसारी पिता ईशु मोहम्मद अंसारी उक्त चारों लोग सहित सहित अल्ताफ अंसारी, पिंटू अंसारी दोनों के पिता जमालुद्दीन अंसारी एवं सलामुद्दीन अंसारी पिता महमूद अंसारी तीनों चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देउआ के निवासी के द्वारा लाठी डंडे से मारपीट कर इन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
इस मारपीट के दौरान शोर-शराबा सुनकर स्थानीय लोग सहित घर के परिजन पहुंचे तो सभी लोग भाग गए, जिसके बाद घर के परिजनों के द्वारा इन्हें चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिरोज अंसारी के द्वारा आरोप लगाते हुए कहा गया कि उन सभी लोगों के द्वारा गुट बनाकर इनके साथ मारपीट की गई है जिसमें या गंभीर रूप से घायल हुए हैं एवं इनका बाया हाथ भी टूट गया।
जब इससे संबंधित जानकारी चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के से लिए तो उनके द्वारा बताया गया कि मारपीट की घटना से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है, घायल का इलाज भभुआ सदर अस्पताल में चल रहा है, मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।