Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस मामले की जानकारी अमौर प्रखंड के विहिप अध्यक्ष अरुण शर्मा के द्वारा दिए जाने पर जिला मंत्री राणा गौतम सिंह के साथ विहिप बजरंग दल की टीम उक्त गांव पहुंची, जहां शनिवार को भी धर्मांतरण कराने की तैयारी चल रही थी। विहिप टीम एंव ग्रामीणों की मदद से धर्मांतरण करा रहे अनिल दादा उर्फ़ अनिल राय को पकड़कर स्थानीय बायसी थाना को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया। मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष भी आरोपित द्वारा इस तरह का आयोजन किया गया था। उन लोगों ने उस समय पुलिस को सूचना भी दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। धर्मांतरण के इस खेल के एक और मास्टरमाइंड उमेश राम गांव से भागने में सफल रहा। पुलिस ने मौके से एक बाइबिल, मतांतरण से संबंधित एक डायरी एवं कई अन्य दस्तावेज भी पुलिस ने बरामद किया है।
इस संबंध में गांव की मीना देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है और इसमें मतातंरण के लिए बीस हजार रुपये प्रलोभन देने की बात भी कही गई है। विहिप के जिला मंत्री राणा गौतम सिंह, जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय महान, पंकज मिश्रा, समरसता प्रमुख रंजन कुणाल, मठ मंदिर प्रमुख अमित शाह, मिलन केंद्र प्रमुख चंदन राज, विहिप अमौर अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा,सहमंत्री सोहन कुमार चौधरी,सत्संग प्रमुख संजय राय,सहसंयोजक विकास कुमार, गुलानबाग इकाई अध्यक्ष रामप्रवेश पासवान,गौरव रंजन,रूपौली से प्रकाश कुमार, आरएसएस के मुरली गुप्ता, संतोष सिंहा,नंदू भगत,अमौर मुखिया विवेकानंद झा के साथ ग्रामीणों के अथक प्रयास से इस रैकेट का खुलासा हुआ है। इस मामले में कुछ अन्य को भी नामजद किया गया, जिसकी तलाश में छापेमारी चल रही है।



