Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर बाजार में स्थित विश्व विख्यात श्री हरसू ब्रह्म स्थान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज 30 जनवरी 2023 की तिथि को हरसू ब्रह्म जयंती समारोह मनाया जा रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
हरसू ब्रह्म देव जयंती समारोह को लेकर जानकारी देते हुए हरसू ब्रह्म न्यास समिति के अध्यक्ष सह चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया, हरसू ब्रह्म धाम की महिमा दूर दूर तक फैली हुई है, जयंती समारोह में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र आदि राज्यों से काफी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे हैं, सुरक्षा व्यवस्था सहित आने वाले लोगों के लिए ठहरने आदि की व्यवस्था पेयजल आदि की व्यवस्था की गई है।
वहीं हरसू ब्रह्म न्यास समिति के सचिव कैलाश पति त्रिपाठी के द्वारा बताया गया जयंती समारोह के अवसर पर देवी जागरण का भी कार्यक्रम है जिसमें राकेश कुमार चौबे, प्रवीण सिंह, अर्चना भारद्वाज, कोमल राज, पूजा मोदनवाल, संजय तिवारी, पंकज तिवारी सहित कई नामी-गिरामी कलाकार कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं, जिसका उद्घाटन चैनपुर विधानसभा के विधायक सह बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान के द्वारा किया जाएगा, आयोजित जयंती समारोह में भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया है, आने वाले सभी श्रद्धालुओं के बीच भंडारे में बाबा हरसू ब्रह्म का प्रसाद वितरण होगा।