Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा के हाटा बाजार में बाजार करने आई एक शादीशुदा महिला और 5 वर्षीय बच्चे के लापता हो जाने के मामले को लेकर महिला के पिता के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए अपहरण का अंदेशा जता 2 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में पीड़ित पिता के द्वारा बताया गया है उनकी पुत्री अपने 5 वर्षीय पुत्र को साथ लेकर दिन के 10 बजे के करीब हाटा बाजार करने के लिए गई थी, शाम 4 बजे तक जब वापस नहीं लौटी तो घर वालों को संदेह होने लगा काफी खोजबीन की गई, मगर कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हुआ।
महिला के पिता के द्वारा महिला का अपहरण कर लेने का अंदेशा जताते हुए राजकपूर पिता रामआशीष कपूर, कुसुम देवी पति राजकपुर ग्राम रामपुर मंगरुडीहा अकबरपुर अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश के ऊपर अपहरण का आरोप लगाया गया है, जो वर्तमान में लुधियाना पंजाब में रह रहे हैं और साजिश के तहत भगा ले गए हैं, पिता के द्वारा किसी अप्रिय घटना का अंदेशा जताया जा रहा है।
मामले में थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।