Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दामोदरपुर के निवासी एक महिला जो चैनपुर से बाजार करके अपने घर वापस लौट रही थी उस दौरान लू की चपेट में आने से मूर्छित होकर सड़क पर ही गिर गई, जिसे चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए ग्राम दामोदरपुर के निवासी मुन्ना बैठा के द्वारा बताया गया उनकी पत्नी चैनपुर बाजार में सामान खरीदने आई थी जहां से पैदल भभुआ धरौली मार्ग से होते हुए अपने गांव दामोदरपुर आ रही थी, उस दौरान दामोदरपुर मोड़ के कुछ पहले ही अचानक लू की चपेट में आने से मूर्छित होकर गिर गई, जहां से इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुत्र के मारपीट से परेशान महिला ने चैनपुर थाने में आकर की शिकायत
Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिरबीट की निवासी एक महिला के द्वारा अपने पुत्र के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाते हुए चैनपुर थाने में शिकायत की गई है।
जानकारी देते हुए पीड़ित महिला नसीरुद्दीन शाह की पत्नी सकीना बीवी के द्वारा बताया गया इनके पुत्र के द्वारा इनके साथ हमेशा मारपीट की जा रही है, जिससे यह तंग आकर थाने में आकर शिकायत की है।
मामले में चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया महिला की शिकायत पर मामले की जांच कराई जा रही है।
छत पर सो रहा बच्चा अनियंत्रित होकर नीचे गिरा गंभीर अवस्था में रेफर
Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जयरामपुर में बीते रात छत पर सो रहा एक बच्चा अनियंत्रित होकर छत से नीचे गिर गया, जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए ग्राम जयरामपुर के निवासी झिल्लू बिंद के द्वारा बताया गया इनका 12 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार बीते रात छत पर सो रहा था, उस दौरान करवट लेने में छत से नीचे गिर गया, जिस कारण से उसे गंभीर चोट आई रात्रि के पहर स्थानीय स्तर पर निजी चिकित्सालय में इलाज कराया गया, स्थिति में सुधार नहीं होने पर चैनपुर सीएचसी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ रेफर किया गया है।