Saturday, April 19, 2025
Homeवैशालीबाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने इंटर की छात्रा की गोली मार की...

बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने इंटर की छात्रा की गोली मार की हत्या

Bihar: वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझौल पंचायत के चकफतेह गांव में बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने एक इंटर की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी, घटना के बाद अपराधी मौके से दौड़ते हुए अन्य दो बाइक से भाग निकले, वहीं घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने महुआ बाजार पहुंचकर गांधी चौक पर शव को रखते हुए जमकर प्रदर्शन किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

छात्रा की फोटो

जानकारी के अनुसार चकफतेह गांव निवासी सुनील कुमार कुशवाहा की 17 वर्षीय पुत्री इंटर की छात्रा नीतू कुमारी हमेशा की तरह ट्यूशन पढ़ने अपनी सहेलियों के साथ साइकिल से जा रही थी तभी बाइक सवार तीन बेखौफ अपराधियों ने गांव में ही समुदायिक भवन के पास छात्रा को गोली मार दी, गोली लगते ही छात्रा सड़क पर गिर पड़ी गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने पहुंचे और खून से सनी छात्रा को उठाकर नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बाइक से भागने के दौरान ही अपराधियों का तेल खत्म होने पर दोनों अपराधी बाइक खड़ी कर फरार हो गए, घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष विजय कुमार दल बल के साथ पहुंचे, वही छात्रा की मौत से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ बाजार के गांधी चौक पर जाम कर दिया इस दौरान दुकानों में तोड़फोड़, सड़क पर आगजनी करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ‌

आक्रोशित के प्रदर्शन को देखते हुए एसडीपीओ पूनम केसरी भी घटनास्थल में पहुंची जहां आक्रोशित लोगों ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग की है, हत्या की जानकारी मिलते ही महुआ के राजद विधायक डॉ मुकेश रोशन समेत अन्य लोगों के प्रयास से हंगामा शांत कराया गया जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है, ग्रामीणों की माने तो छात्रा की प्रेम प्रसंग में हत्या की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments