Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और भागने क्रम में बदमाशों ने युवक को गोली मार दी, गोली एक युवक के कान को भेदते हुए निकल गई, स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
सूचना पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित ने घायल युवक से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है, घायल युवक ने बताया कि वह शहर के पाल नगर स्थित एक किराए के मकान में रहता है घर से निकल कर वह जंक्शन पैदल ही जा रहा था तभी बबुनिया मोड़ के समीप एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसे रोककर पेट्रोल पंप की जानकारी ली इसके बाद दो बदमाशों ने उतरकर पिस्टल के बल मौजूदा सामान लूटने लगे उनके पास एक ट्रॉली बैग, एक पिट्ठू बैग, एक मोबाइल और 10 हजार नगद था जिसे बदमाशों ने लूट लिया।
नूरी घटना को अंजाम देने के बाद भागने के क्रम में बदमाशों ने जान मारने की नियत से उन पर पिस्टल से गोली फायर कर दी जो उनके कान को भेजते हुए निकल गई इसके बाद बदमाश बबूनियमोर के रास्ते फरार हो गए फिलहाल घायल का इलाज जारी है।