Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”114″ order=”desc”]
घटना के संबंध में राजद नेता के पिता ने बताया कि पंकज यादव रोज की तरह टहलने गए थे। तभी गांव के ही बाइक सवार अपराधी नवटोलिया निवासी मिट्टू कुमार एवं अमन कुमार ने गोली मार दी। जिसके कारण उनके सीने में एक गोली लगी है, डॉक्टरों के अनुसार वह ठीक है उन्हें रेफर करने की बात कर रहे। उन्होंने कहा दोनों अपराधी गांव के है, मिट्टू कुमार अपराधी है और केस के मैनेज को लेकर मेरे बेटे से मदद मांग रहा था जिसे मेरे बेटे ने मना कर दिया था। इसलिए उसे गोली मार दी गई है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”80″ order=”desc”]