Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर नहर पुल के समीप पुलिस ने छापेमारी करते हुए पहाड़ की तरफ से शराब लेकर आ रहे शराब तस्करों की शराब बरामद किया गया है हालांकि पुलिस को देखकर मौके पर से तस्कर बाइक छोड़कर भागने में कामयाब हो गए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया सूचना मिली थी करकटगढ़ पहाड़ी की तरफ से कच्ची सड़क के रास्ते शिवपुर की ओर कुछ लोग अवैध महुआ से निर्मित शराब लेकर बाइक पर जा रहे हैं सूचना के सत्यापन के लिए शिवपुर चौराहा नहर पुल के समीप घेराबंदी की गई उस दौरान सफेद एवं लाल रंग के एक बाइक पर सवार होकर दो लोग आते हुए दिखे जो पुलिस को देखकर बाइक छोड़कर मौके पर से पहाड़ की तरफ जंगल में भगा निकले जांच के क्रम में मोटरसाइकिल के डिक्की से सफेद प्लास्टिक की बोरी में कुल 9 पीस प्रत्येक 500 एमएल महुआ से निर्मित शराब बरामद हुआ।
मौके पर से बरामद शराब के साथ बाइक को जब्त कर चैनपुर थाना लाया गया, जब्त किए गए बाइक के नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर पूर्ण रूप से अंकित नहीं है जिस कारण से बाइक भी चोरी की प्रतीत हो रही है, अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है संबंधित मामले में पुलिस द्वारा विधिवत जांच पड़ताल की जा रही है।