Homeभगवानपुरबाइक दुर्घटना में जख्मी हुए युवक की पीएमसीएच में इलाज के दौरान...

बाइक दुर्घटना में जख्मी हुए युवक की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत

Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 2 फरवरी को ओरगांव-मझियांव नहर पथ पर बाइक दुर्घटना में एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया था जिसकी बुधवार को पटना में पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई, मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही ओरगांव गांव निवासी यमुना राम के पुत्र अरुण कुमार उर्फ अंशु के रूप में हुई है, मृतक युवक के पिता टोड़ी पंचायत अंतर्गत दवनपुर गांव में स्थित मध्य विद्यालय के प्रधानायापक हैं। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भगवानपुर थाना
भगवानपुर थाना

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”113″ order=”desc”]

जानकारी के अनुसार बीते 2 फरवरी को सुबह करीब 10 बजे वह अपने पिता को दवनपुर स्कूल छोड़ने गया था जहां से लौटने के क्रम में सामने से आ रही एक बाइक से उसकी बाइक टकरा गई जिससे गिर को वह बुरी तरह से जख्मी हो गए, घटना के बाद परिजन और ग्रामीण लेकर अस्पताल पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया, घायल की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए जिसे देखकर परिजन उन्हें पटना पीएमसीएच के लिए ले गए।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”49″ order=”desc”]

करीब 1 सप्ताह तक चले इलाज के दौरान बुधवार की रात युवक ने दम तोड़ दिया, घटना के बाद शव का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजन मृत शरीर को लेकर ओरगांव पहुंचे जहां परिजनों की चीख-पुकार मच गई सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई, ‌बताया कि दुर्घटना में अरुण कुमार के सिर और शरीर के अंदरूनी हिस्से पर भी चोट आई थी इस वजह से पीएमसीएच में करीब 1 सप्ताह तक इलाज के बावजूद भी युवक की मौत हो गई मृतक युवक शादीशुदा हैं और पत्नी गर्भवती है घटना के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। ‌

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”47″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments