Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दुर्घटना के बाद युवक को वाराणसी इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया लेकिन 3 जून यानी शनिवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया, घटना के संबंध में मृतक के भगवानपुर गांव निवासी मामा टुनटुन ठाकुर और पड़ोसी प्रदीप पासवान ने बताया कि 1 जून की शाम उपेंद्र ठाकुर एक तिलक महोत्सव में शामिल होने के लिए सबार थाना क्षेत्र अंतर्गत किसी गांव में बाइक चलाकर जा रहे थे तभी बसवारी गांव के पास अनियंत्रित होकर गिर गए जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
शरीर के अंदरूनी हिस्सों में गंभीर छोटे पहुंचने की वजह से उनकी मौत हो गईं टुनटुन ठाकुर तथा प्रदीप ठाकुर ने बताया कि वैसे तो उपेंद्र ठाकुर का गांव चैनपुर थाना क्षेत्र के दुबे का सरैयां है, मगर उसकी जन्मभूमि और कर्मभूमि दोनों हीं भगवानपुर गांव यानी कि उसके खुद का ननिहाल है दरअसल उसके पिता अंतू ठाकुर तथा चाचा बाबूलाल ठाकुर पिछले कई वर्षों से भगवानपुर गांव में हीं बस कर स्थानीय बाजार के अलग-अलग हिस्सों में सैलून खोलकर जीवन यापन किया करते हैं।