Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, बाइक चोर गिरोह को पुलिस के द्वारा दबोच लिया गया है, जिनके पास से चार की संख्या में बाइक भी बरामद हुए हैं, जबकि आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मिली जानकारी के मुताबिक भुवालपुर पेट्रोल पंप के समीप चैनपुर पुलिस के एसआई शंभू कुमार के द्वारा बाइक जांच की जा रही थी उस दौरान एक सफेद रंग की अपाचे बाइक को रुकवा कर जांच पड़ताल किया जाने लगा, डिग्गी से तो कुछ बरामद नहीं हुआ मगर जब कागजातों की मांग की गई तो, बाइक से संबंधित कोई भी कागजात नहीं उपलब्ध करवाए गए।
जिसके बाद पुलिस के द्वारा तीनों लोगों को थाने पर लाया गया पूछताछ प्रारंभ किया गया, पूछताछ के उपरांत कुछ और बाइक पुलिस के द्वारा बरामद किया गया, जबकि उसी पूछताछ के क्रम में दो से तीन लोगों को और हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है हालांकि बाइक बरामद और हिरासत में लेकर पूछताछ से संबंधित अभी पुलिस जवाब देने से कतरा रही है।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया कुछ बाइक चोरी के बरामद हुए हैं साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, मामला जांच के क्रम में है हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ के आधार पर अन्य स्थानों पर छापेमारी जारी है जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए पूरे मामले के विषय में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।