Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के भुवालपुर के समीप पकड़े गए चोरी के बाइक के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को चैनपुर पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार आरोपित की पहचान दिलीप कुमार उर्फ दिलीप बिंद पिता रामसेवक बिंद जो भभुआ थाना क्षेत्र के ग्राम कटरा के निवासी के रूप में हुई हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ज्ञात हो कि बीते 25 अक्टूबर की तिथि को भुवालपुर पेट्रोल पंप के समीप पुलिस के द्वारा वाहन जांच किया जा रहा था, उस दौरान एक सफेद रंग के अपाचे बाइक पर सवार तीन लोगों को पुलिस के द्वारा संदेह के आधार पर रुकवा कर जांच किया जाने लगा, पुलिस को देखकर बाइक सवार भागने लगे, जिन्हें पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया, पकड़े गए लोगों में गौरव कुमार, राजगृही कुमार एवं अजय कुमार का नाम शामिल था।
पूछताछ के दौरान लोगों के द्वारा स्वीकार किया गया कि उक्त बाइक यूपी के चंदौली से चोरी की गई है, पुलिस के द्वारा सभी तीनों लोगों को थाने लाया गया, इसके बाद पूछताछ की जाने लगी पूछताछ के क्रम में कई लोगों के नामों का खुलासा हुआ, मामले में 5 लोग गिरफ्तार हुए थे, जबकि चार चोरी के बाइक भी बरामद किए गए, उसी चोरी के मामले में फरार चल रहे दिलीप कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया बाइक चोरी के मामले में अनुसंधान जारी है जल्द ही अन्य और लोगों की गिरफ्तारी होगी गिरफ्तार युवक को मेडिकल जांच के उपरांत भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।