Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर के निवासी एक व्यक्ति की गंगापुर फाल के समीप से बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है, मामले को लेकर पीड़ित व्यक्ति के द्वारा चैनपुर थाने में शिकायत की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बाइक चोरी होने से संबंधित जानकारी देते हुए ग्राम सिकंदरपुर के निवासी नरेश पासी पिता दिना पासी के द्वारा बताया गया रात के पहर गंगापुर फाल पर गाड़ी खड़ी कर खेत में पटवन करने को चले गए, जब वापस लौटे तो बाइक मौजूद नहीं था, इनके द्वारा अपने स्तर से आसपास के क्षेत्रों में पता लगाया गया, मगर बाइक नहीं मिली दूसरे दिन सुबह दोबारा फिर से पता लगाया है मगर कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी जिसके बाद थाने में आकर शिकायत की गई है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेन पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया बाइक चोरी होने की सूचना बाइक स्वामी के द्वारा दी गई है जिन से बाइक से संबंधित सभी कागजातों के साथ आवेदन देने को कहा गया है आवेदन मिलते ही कार्रवाई होगी।
शराब के नशे में दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार एक कर रहा था अपनी पत्नी के साथ मारपीट
Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए 2 लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमें एक युवक नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था।
गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया ग्राम दुबेपुर के निवासी जमुना मुसहर पिता चतुरी मुसहर शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहे थे, परिजनों के द्वारा सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा युवक को पकड़ कर थाने लाया गया, वही चैनपुर बाजार में शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को स्थानीय लोगों की सूचना पर पकड़ा गया है, गिरफ्तार युवक बेचू खान पिता मुस्ताद खान है जो नशे में स्थानीय लोगों के साथ गाली गलौज और हंगामा कर रहा था गिरफ्तार दोनों लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें मेडिकल जांच के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।