Homeचैनपुरबाइक की टक्कर से 10 वर्षीय नाबालिग गंभीर, ट्रामा सेंटर में इलाज...

बाइक की टक्कर से 10 वर्षीय नाबालिग गंभीर, ट्रामा सेंटर में इलाज जारी पिता ने अज्ञात के ऊपर की FIR

चैनपुर में बाइक की टक्कर से 10 वर्षीय बच्ची गंभीर | वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज

Bihar, कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर–अवंखरा मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 10 वर्षीय नाबालिग छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना ज्ञानदायिनी लाइब्रेरी के समीप की है, जहां सड़क किनारे खड़ी बच्ची को तेज रफ्तार बाइक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल बच्ची का इलाज फिलहाल वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घायल छात्रा की पहचान संतोष कुमार की 10 वर्षीय पुत्री गौरी कुमारी के रूप में की गई है, जो चैनपुर गांव की निवासी है।

घटना के बाद अस्पतालों का चक्कर

पीड़ित पिता संतोष कुमार ने चैनपुर थाना में दिए गए आवेदन में बताया कि 17 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 2:30 बजे उनकी पुत्री चैनपुर–अवंखरा मार्ग पर ज्ञानदायिनी लाइब्रेरी के पास सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान एक बुलेट मोटरसाइकिल सवार ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए बच्ची को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।

हादसे के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को तत्काल चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां से स्थिति और बिगड़ने पर बच्ची को वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।

गंभीर बनी हुई है हालत

परिजनों के अनुसार नाबालिग छात्रा की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, जिसके कारण इलाज में व्यस्त रहने से थाना पहुंचने में कुछ विलंब हुआ। बाद में पिता द्वारा चैनपुर थाना में अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

मामले को लेकर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि अज्ञात बाइक की टक्कर से बच्ची घायल हुई है और उसका इलाज चल रहा है। पिता के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। बाइक चालक की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments