Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के केवा के समीप तेज रफ्तार की बोलेरो से बाइक टकरा गई जिस कारण से बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है घायलों की पहचान नीतीश कुमार पिता अशोक सिंह एवं प्रतीक कुमार पिता गुलाब सिंह कुशवाहा ग्राम जगरिया के रूप में की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दुर्घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घायल नीतीश कुमार के चाचा सुभाष सिंह के द्वारा बताया गया बाइक पर सवार दोनों युवक निजी कार्य से ग्राम चंदा गए थे, जहां से वापस लौट रहे थे उस दौरान चैनपुर की तरफ से आ रही एक बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी जिस कारण से नीतीश कुमार एवं प्रदीप कुमार दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये, स्थानीय लोगों के सहयोग से भभुआ सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया।
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है वहीं दुर्घटना के बाद बोलेरो चालक बोलेरो को मौके पर ही छोड़कर भागने में कामयाब हो गए हैं, घटना की सूचना इनके द्वारा चैनपुर थाने में मौखिक रूप से दी गई है।
वहीं इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया दुर्घटना की सूचना मिली है घायल के परिजनों के तरफ से कोई आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।