Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केवा नहर के समीप रात 9 बजे बाइक और कार की टक्कर में बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी में लाकर भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायलों में सोनहन थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुर के निवासी बबलू कुमार पिता स्वर्गीय रामसूरत बिंद और कमलेश कुमार पिता शिवपूजन बिंद बताएं गए है।
मिली जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार दोनों लोग सोनहन के निवासी हैं और किसी कार्यवश चैनपुर आए हुए थे, जहां से वापस घर लौट रहे थे, तभी केवा नहर के समीप सामने से आ रही एक तेज रफ्तार की कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दोनों लोग घायल हो गए।
स्थानीय लोगों के माध्यम से चैनपुर पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को चैनपुर सीएचसी में लाकर भर्ती कराया, जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया, वहीं मौके पर से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार और बाइक को जब्त कर थाने ले आई।
इस मामले की जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया बाइक और कार की टक्कर में बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल थे, जिन्हें इलाज के लिए चैनपुर लाया गया था, जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है, मौके पर से बाइक एवं कार को जब्त कर थाने लाया गया है, मामले में अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन प्राप्त होने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।