Homeमोहनियाबाइक और कंटेनर की टक्कर में तीन घायल, कंटेनर में लगी आग

बाइक और कंटेनर की टक्कर में तीन घायल, कंटेनर में लगी आग

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत देवकली गांव के समीप कंटेनर और बाइक की टक्कर में एक बच्चा सहित तीन लोग जख्मी हो गए, दुर्घटना के बाद बाइक कंटेनर में फंसकर सड़क पर किसने लगा और बाइक की टंकी फट गई जिससे उसमें आग लग गई कंटेनर और बाइक में लगी आग से जीटी रोड पर अफरा-तफरी मच गया सूचना पर मोहनिया थाना पुलिस व अग्निशमन विभाग के कर्मी पहुंचे इसके बाद आग पर काबू पाया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है दरअसल थाना क्षेत्र के निर्माण खुर्द ग्राम निवासी मोहन प्रताप राय के पुत्र आशीष कुमार, सतीश सिंह की पत्नी रागिनी राय और उनका दो वर्षीय पुत्र उज्जवल बाइक से शुक्रवार की शाम कर्मनाशा से अपने गांव लौट रहे थे, इसी दौरान मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के समीप पीछे से बाइक में टक्कर मार दी।

टक्कर से तीनों बाइक सवार सड़क किनारे गिर गए, कंटेनर के पिछले चक्के में फंसकर बाइक घिसटते हुए सौ मीटर तक चली गई, तभी बाइक की टंकी फट जाने से ट्रक में आग लग गई, दोनों वाहन आग में जलने लगे ग्रामीणों के द्वारा तत्काल इसकी सूचना मोहनिया थाना को दी गयी, इसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों के द्वारा आग पर काबू पाया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया दुर्घटना के बाद कुछ देर तक जीटी रोड के उत्तरी लेन में वाहनों का परिचालन ठप रहा, दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने के बाद जीटी रोड पर परिचालन सामान्य हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments