Homeकिशनगंजबांग्लादेशी नागरिक पहुंचे सीमा पर भारत में शरण मांगने, नागरिको को बीएसएफ...

बांग्लादेशी नागरिक पहुंचे सीमा पर भारत में शरण मांगने, नागरिको को बीएसएफ ने लौटाया

Bihar: किशनगंज,  बांग्लादेश में हो रहे हिंसा और उपद्रव के बीच बांग्लादेशी नागरिक देश को छोेड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं ताकि वह अपनी जाम माल की रक्षा कर सके। जिसे लेकर किशनगंज से सटे पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर थाना क्षेत्र से सटे बांग्लादेश के भारत सीमा पर बांग्लादेशी नागरिक पहुंचकर भारत में प्रवेश देने हेतु शरण मांगने लगे। जिसके बाद भारतीय सीमा पर सैकड़ों बांग्लादेशी नागरिकों के पहुंचने की सूचना पर बीएसएफ कमांडेंट अजय शुल्का और इस्लामपुर एसपी जेबी थामस पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और बांग्लादेश सीमा सुरक्षा के मदद से ग्रामीणों को वापस गांव की ओर भेजा गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS newsप्राप्त जानकारी के अनुसार सीमा पर पहुंचे बांग्लादेशी नागरिक सीमा से सटे गांव क्षेत्र के थे, जो बांग्लादेश की बिगड़ते स्थिति को देखते हुए भारत में शरण लेने आये थे। आपको बताते चलें कि बीते कई दिनों से बांग्लादेश में हिंसा जारी है। उपद्रव और हिंसा के भय से बड़े पैमाने पर बांग्लादेशी नागरिक देश छोड़ने के कोशिश में लगे हुए है। वहीं सीमा पर बीएसएफ द्वारा पूर्व से ही सुरक्षा बढ़ाकर चौकसी बरती जा रही है ताकि कोई घुसपैठ नहीं हो सके। जिसके लेकर हर तरह से निगरानी रखी जा रही है। इस संबंध में बीएसएफ के अधिकारी ने बताया कि नार्थ बंगाल फ्रंटियर के अधीनस्थ दो बीओपी पर घुसपैठ की कोशिश की गई।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”54″ order=”desc”]

जहां अधिकारियों और जवानों द्वारा समझा बुझाकर सभी लोगों को वापस भेज दिया गया है। बीएसएफ द्वारा बताया गया की स्थिति को देखते हुए सभी बीओपी पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है और आपात स्थिति से निपटने के लिए 24 घंटे सख्त निगरानी का निर्देश दिया गया है। उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बनाए रखने और क्षेत्र में सभी व्यक्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी सेनाएं स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही हैं और किसी भी घटनाक्रम का जवाब देने के लिए तैयार है। इसलिए किसी को किसी भी तरह की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”59″ order=”desc”]

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments