Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
युवक की गिरफ्तारी के लिए भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने स्पेशल टीम बनाई थी, टीम ने गुप्त सूचना पर युवक को अरेस्ट किया है, भोजपुर पुलिस ने यह कार्रवाई सीआरपीफ जवान की पत्नी की शिकायत के बाद की है, आरोपी की पहचान बांग्लादेश के गोपालगंज जिले के कोटालीपाड़ा थाना निवासी अधीर बैरागी के बेटे अपूर्वा बैरागी उर्फ दीपक कुमार के रूप में की गई, वह 2016 में अपने किसी परिचित की सहायता से नेपाल के रास्ते भारत में घुसा तब से वह आरा में ही रह रहा था उसने अपना फर्जी आधार और पैन कार्ड भी बनावा लिया था आरा में वह एक निजी क्लीनिक में काम करता था।
नवादा थाना में 19 मई को वादिनी रमिता सिंह ने एक लिखित आवेदन दिया था, इसमें बताया कि करीब एक साल पहले अपूर्वा नामक युवक उनकी बेटी से मिला दोनों में दोस्ती हुई कुछ दिन फोन पर बात करते–करते दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे उसी दौरान आरोपी ने बेटी का अश्लील फोटो-वीडियो बना लिया पिछले 4-5 महीनों से लगातार फोन कर रहा था और पैसे की डिमांड करता था धमकी देता था कि तुम्हारी बेटी की अश्लील तस्वीरें और वीडियो मेरे पास है जिसे वह सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के निर्देश पर एएसपी चंद्र प्रकाश, नवादा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, डी.आई.यू टीम एवं सशस्त्र के साथ एक विशेष टीम का गठन किया, टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर नामजद बांग्लादेशी का लोकेशन ट्रेस किया, तो पता चला कि वह मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिलाअंतर्गत आदर्श हॉस्पिटल के आसपास मां अंबे क्लिनिक चला रहा है, गठित टीम ने आरोपी बांग्लादेशी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया, जिसके बाद आरोपी ने शौच करने के बहाने से रात के अंधेरे में उन्नाव से फरार हो गया।
टीम ने मध्यप्रदेश में एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी, इसके बाद गुप्त सूचना मिली कि युवक गया स्टेशन पर है, जहां से पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया, पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने कई लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर ब्लैकमेल करने का काम करता था, इसके गिरफ्तारी के बाद स्पेशल ब्रांच के साथ-साथ अन्य संबंधी शाखाओं को सूचना दे दी गई है, गिरफ्तार बांग्लादेशी के पास से एक बांग्लादेशी पासपोर्ट, दो पैन कार्ड, एक आधार कार्ड और महिला का वोटर आईडी कार्ड और दो पेन ड्राइव बरामद किया गया है, सभी कागजातों की जांच की जा रही है।