Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना के संबंध में बताया जा रहा है की उक्त बच्ची शनिवार की दोपहर घर के बाहर अपने सहेलियों के साथ होली खेल रही थी, इसी बीच दुर्गा मंदिर के पास से अचानक गायब हो गई उसकी खोजबिन शुरू की गई साथ ही पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई इस बीच पता चला की दुर्गा मंदिर के पास से लाल रंग के टोटो में उसे कोई बैठा कर ले गया है।
तब लाल रंग के टोटो के घर का पता चलने पर परिवार के लोगों ने उनसे पूछताछ की पहले तो टोटो संचालक सागर सोनी इसमें अपनी संलिप्तता से इनकार किया पर उसके अन्य सहयोगियों से भी पता लगाने व उसके घर पर भीड़ जुटने के बाद वे घर से भाग गया, शनिवार की रात 11 बजे स्वजनों को खोजबीन के दौरान बच्ची का शव रेलवे स्टेशन के बगल स्थित एक नाली नुमा गुफा में बालू से ढक कर नग्न अवस्था में मिला बच्ची की एक आंख भी फोड़ दी गई थी जिसके बाद पुलिस ने टोटो संचालक के फरार होने पर उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है।
पत्नी की निशानदेही पर एक अन्य टोटो चालक डोमन पासवान, अजय वर्णवाल, श्रीधर वर्णवाल सहित चार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, इस संबंध में एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने बताया की इस मामले में चार लोग हिरासत में लिया गया है, मृतक बच्ची के चाचा के बयान पर मामला दर्ज किया गया है वही स्थानीय लोगों का कहना है, अगर पुलिस गंभीर होती तो बच्ची की जान शायद नहीं जाती।