Homeमुंगेरबांका पुलिस व बालू माफियाओ के बीच हुई झड़प, 3 ट्रैक्टर जप्त

बांका पुलिस व बालू माफियाओ के बीच हुई झड़प, 3 ट्रैक्टर जप्त

Bihar: मुंगेर जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बदुआ नदी बालू घाट किनारे स्थित चकवारा गांव में छापेमारी करने पहुंची बांका पुलिस एवं ग्रामीणों के बीच झड़प हो गया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों एवं बालू माफियाओ के द्वारा पथराव एवं गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही किया। वही इस घटना में ग्रामीणों के द्वारा पुलिस पर ईट पत्थर फेंक कर पुलिस के कई वाहन को क्षति ग्रस्त कर दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsवही मामले को बिगड़ता देख मुंगेर तारापुर एसडीपीओ सिंधु शेखर,खड़गपुर एसडीपीओ चंदन कुमार सहित कई थाना की पुलिस चकवारा गांव पहुंची है। मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बांका एसडीपीओ राज किशोर प्रसाद ने बताया की सुचना मिली थी की बेलहर थाना क्षेत्र में बालू माफियाओ के द्वारा ट्रैक्टर से अवैध बालू खनन कर मुंगेर जिला के चकवारा गांव में डंप किया जाता है।

उक्त सुचना के बाद पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई तो कई ट्रैक्टर चकवारा गांव में बालू को डंप करते दिखे। वही पुलिस को देख कई चालक ट्रैक्टर ले कर भागने लगे। इसी बिच पुलिस ने कुछ ट्रैक्टर को जप्त कर लिया। जिसके कारण ग्रामीण व बालू माफिया उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव एवं गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। जिसके जबाब में पुलिस के  द्वारा भी कार्यवाही की गई। एसडीपीओ ने बताया की इस मामले में तीन ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। विधि व्यस्था को लेकर मुंगेर पुलिस के सहयोग से चकवारा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments