Homeबाँकाबांका पहुंचे भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी कहा कुछ लोग कर रहे...

बांका पहुंचे भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी कहा कुछ लोग कर रहे हैं गलत प्रचार, वार्ड सदस्यों के अधिकार में कटौती नहीं की जाएगी

Bihar: भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी शुक्रवार को बांका पहुंचे वहां से उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा, साथ ही उन्होंने विधान परिषद चुनाव में एनडीए उम्मीदवार विजय सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की है, उन्होंने कहा कि वार्ड सदस्य के अधिकार में कटौती नहीं की जाएगी बल्कि उनके अधिकार को और बढ़ाया जाएगा कुछ लोग गलत प्रचार कर रहे हैं, पंचायत के विभिन्न गांव में लगने वाली सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए आने वाले दिनों में वार्ड सदस्यों से सहमति लेनी होगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मंत्री अशोक चौधरी
मंत्री अशोक चौधरी

Building Construction Minister Ashok Choudhary reached Banka on Friday, from where he targeted the opposition fiercely, as well as appealed to vote in favor of NDA candidate Vijay Singh in the Legislative Council elections, he said that the rights of the ward member have not been cut. Rather, their authority will be increased further, some people are doing wrong propaganda, for the solar street lights to be installed in different villages of the panchayat, consent will have to be taken from the ward members in the coming days.

उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कुछ लोग अपना आधिपत्य कायम करना चाहते लेकिन ऐसे लोगों को कुछ हासिल नहीं होने वाला है उनका निशाना जदयू विधायक मनोज यादव की ओर था जिनकी पत्नी सिंपल देवी निर्दलीय मैदान में है, बांका के पीबीएस मैदान से चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि बिहार में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है, इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भवन निर्माण मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में तेजी से विकास हो रहा है।

लालू राबड़ी के शासनकाल में बिहार को 700 मेगावाट बिजली आपूर्ति होती थी आज 5000 हो रही है बजट की बात करे तो उस समय बिहार का कुल बजट 2200 करोड़ हुआ करता था आज 2,37,000 करोड का बजट पास होता है ‌ इस दौरान सूबे के पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने भी एनडीए प्रत्याशी की जीत का दावा किया है, उन्होंने कहा कि बिहार में सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशी की जीत होगी, इस दौरान एनडीए के अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments