Bihar, कैमूर | भभुआ: कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत जामुआंव गांव से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां दो चचेरे ससुरों पर अपनी बहु के साथ मारपीट करने, गली में घसीटकर पीटने और सोने की चेन छीनने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना भभुआ में दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पति के घर पर न रहने के दौरान की घटना
पीड़िता वर्षा पांडेय, पति विपुल पांडेय (निवासी जामुआंव गांव) ने महिला थाना में दिए आवेदन में बताया कि 18 जनवरी की रात करीब 9 बजे, जब उनके पति घर पर मौजूद नहीं थे, तब उनके चचेरे ससुर अजय पांडेय और लुलु पांडेय घर आए और दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलते ही उन्होंने पति के बारे में पूछताछ शुरू की। वर्षा पांडेय के अनुसार, पति के घर पर न होने की जानकारी मिलते ही दोनों गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता का आरोप है कि वह मारपीट के दौरान बेहोश हो गईं, इसके बावजूद आरोपी उन्हें घसीटते हुए गली में ले गए और बेरहमी से पीटा।
पति के पहुंचने पर उस पर भी हमला
इसी दौरान जब पति विपुल पांडेय मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर भी लाठी-डंडे से हमला कर दिया। किसी तरह दोनों पति-पत्नी जान बचाकर घर में घुसे। पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान उनके गले से सोने की चेन तोड़ ली गई, जिसका आधा हिस्सा ही बरामद हो सका है।
संपत्ति विवाद की भी बात सामने आई
पीड़िता के पति विपुल पांडेय ने आरोप लगाया कि उनके पिता जीवित हैं, इसके बावजूद चाचा द्वारा उन्हें मृत घोषित कर पूरी संपत्ति अपने नाम कर ली गई है, जिसके कारण परिवार को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है।
पुलिस जांच में जुटी
महिला थाना पुलिस ने पीड़िता के आवेदन पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।



