Homeचैनपुरबहला-फुसलाकर नाबालिग लड़की भगाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

बहला-फुसलाकर नाबालिग लड़की भगाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा बाजार से बहला-फुसलाकर लड़की भगा ले जाने के मामले में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार युवक की पहचान निरंजन चौहान पिता नारायण चौहान ग्राम हाटा के निवासी रूप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर थाना

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया थाना क्षेत्र के एक महिला के द्वारा आवेदन देते हुए निरंजन चौहान के ऊपर आरोप लगाया गया था कि 12 जनवरी 2023 की तिथि को सुबह 7 बजे हाटा बाजार में उनकी पुत्री कोचिंग पढ़ने के लिए गए हुए थी निरंजन चौहान के द्वारा पूर्व में भी नाबालिग छात्रा को तंग किया जाता था, किसी तरह नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देते हुए भगा ले जाया गया है।

बहकावे में आकर लड़की के द्वारा घर से 80,000 रुपए के गहने एवं 2000 रुपए नगद भी ले जाया गय, मामले में कांड दर्ज हुआ था, जिसके बाद युवक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जा रही थी, मगर युवक लगातार फरार चल रहा था मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर युवक को उसके घर से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे चैनपुर थाना लाने के बाद में मेडिकल जांच करवाते हुए भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments