Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नोनार गाँव निवासी टेंडर साह का पुत्र लल्लू साह को दो पुत्र हैं। उसकी बहन की शादी कोचस में हुई है। 3-4 दिन के लिए वह वहां गया हुआ था। दरसल लल्लू साह का अपने बहन के घर में किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मामला शादी तक पहुंच गया था। किन्तु लल्लू ने शादी से इंकार कर दिया। जिसके बाद लड़की व उसके पिता दोनों नोनार गाँव इनके घर आये एवं शादी का प्रस्ताव रखा। किन्तु परिवार के लोग राजी नहीं हो सके। जिसके बाद लड़की व उसके पिता के द्वारा इसकी शिकायत थाने पर की गई किन्तु रामगढ़ पुलिस इस मामले को समझाकर प्राथमिकी दर्ज न करते हुए वापस भेज दिया।
इसी बीच उक्त युवक बहन के ससुराल पहुंच गया। जहां परिजनों के द्वारा षणयंत्र कर इसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। इस घटना से नोनार गांव में संन्नाट पसरा हुआ है। इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। दोनों अबोध बालक के सामने परवरिश की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है।