Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार की दोपहर 1बजे के करीब भैरोपुर गांव के समीप ई रिक्शा रुकवा कर एक दर्जन से अधिक अज्ञात बदमाशों के द्वारा एक युवक के साथ जमकर मारपीट की गई, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, मारपीट के दौरान युवक के पैसे और अंगूठी भी छीन ली, स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवक को भगवानपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है घायल युवक की पहचान ग्राम ओरगांव के निवासी राजेंद्र राम के 28 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घायल राकेश कुमार के द्वारा बताया गया बेंगलुरु के एक निजी कंपनी में वह कार्य करता है बहन की शादी में शरीक होने के लिए घर आया था शादी संपन्न होने के बाद बेंगलुरु वापस लौटने के लिए यह मोहनिया ट्रेन पकड़ने जा रहे थे, मोहनिया जाने के क्रम में जिस ई रिक्शा से वह जा रहे थे उस ई रिक्शा को भैरोपुर गांव के पास एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के द्वारा रुकवाया गया, और मोबाइल के फेसबुक पर एक फोटो दिखाई गई और पूछा गया यह फोटो किसकी है जब युवक के द्वारा बताया गया कि यह फोटो इनकी ही है तो सभी लोग मिलकर मारपीट करने लगे।
मारपीट के दौरान 20 हजार रुपए जो इनके पास थे वह और एक अंगूठी लोगों के द्वारा छीन ली गई स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जुट गई मगर बीच-बचाव करने के लिए कोई नहीं पहुंचा, मारपीट कर सब लोग जब चले गए तो स्थानीय लोगों के सहयोग से इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है मारपीट में युवक को गंभीर चोटें हैं।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर भगवानपुर थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद के द्वारा बताया गया, मारपीट की सूचना मिली है, घायल युवक का भगवानपुर सीएचसी से इलाज चल रहा है आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।