Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लखमनपुर में एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, मामले को लेकर उक्त युवक के द्वारा चैनपुर थाना में बहकावे में आकर मारपीट करने की बात कहते हुए शिकायत की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

The young man accused of beating under the illusion and complained in the police station
A case of assault with a youth has come to light in village Lakhmanpur under Chainpur police station area of Kaimur district.
इस घटना से संबंधित जानकारी देते हुए जयप्रकाश राम पिता लालता राम ग्राम लखमनपुर के निवासी के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा पारस राय के दुकान में अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की गई थी, जिसे लाने के लिए यह जा रहे थे, तभी ग्राम तेनोरा के निवासी मनोज शर्मा पिता किशुन शर्मा, पिंटू शर्मा पिता सुखराम शर्मा इन्हें गाली गलौज करते हुए घेर लिए और मारपीट करने लगे
Giving information related to this incident, Jayaprakash Ram’s father Lalta Ram, a resident of village Lakhmanpur, told that he had parked his motorcycle in Paras Rai’s shop, which he was going to bring, when Manoj, a resident of village Tenora Sharma father Kishun Sharma, Pintu Sharma father Sukhram Sharma surrounded them while abusing them and started beating them.
- मोहनियां व्यवहार न्यायालय में दहेज उत्पीड़न मामले में पति,सास व ससुर को 3 साल की सजा
- ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता की हुई मौत, पुत्र गंभीर रूप से घायल
मारपीट के मामले को लेकर जयप्रकाश राम के द्वारा बताया जा रहा है कि, मनोज शर्मा एवं किशन शर्मा को किसी के द्वारा बहका दिया गया है कि जयप्रकाश राम तुम्हें गोली मार रहा था, उस बहकाबे में आकर इनके साथ गाली गलौज एवं मारपीट की जाने लगी, जबकि ऐसा कोई भी बात नहीं है।
Regarding the case of assault, it is being told by Jaiprakash Ram that, Manoj Sharma and Kishan Sharma have been misled by someone that Jaiprakash Ram was shooting you, they came under the influence of abusing and assaulting them. , although there is no such thing.
- कार और ऑटो में हुआ जोरदार टक्कर, ऑटो चालक की मौत
- चलते ट्रक से पहिया निकल बाइक से टकराया, लगी आग चालक झुलसा
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि इस तरह का एक आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले में जांच करवाई जा रही है।
On taking information related to this matter, it was told by Police Station Officer Uday Bhanu Singh that such an application has been received, investigation is being done in the matter.