Homeमोहनियाबस से 93 कार्टून सिगरेट के साथ चालक गिरफ्तार

बस से 93 कार्टून सिगरेट के साथ चालक गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जीएसटी के पदाधिकारियों ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से एक बस से 93 कार्टून सिगरेट बरामद किया है, जिसका बाजार में अनुमानित मूल्य करीब 25 लाख रुपए बताया जा रहा है, बस मोहनिया से बनारस जा रही थी, संभावना व्यक्त की जा रही है कि सिगरेट नकली है, इस कार्यवाही में जीएसटी के अधीक्षक सतीश कुमार एवं निरीक्षक मुकुल कुमार व स्थानीय थाना पुलिस शामिल रही।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

GST officials with the help of local police have recovered 93 cartoon cigarettes from a bus under Mohania police station area of Kaimur district, the estimated value of which is being told in the market is about Rs 25 lakh, the bus was going from Mohania to Banaras, likely expressed. It is being said that the cigarette is fake, GST Superintendent Satish Kumar and Inspector Mukul Kumar and the local police station were involved in this action.

गिरफ्तार बस चालक भभुआ थाना के रुद्रपुर गांव निवासी शेषनाथ सिंह है, जीएसटी अधीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मोहनिया से बस द्वारा भारी मात्रा में सिगरेट वाराणसी भेजा जा रहा है, जिसके बाद मोहनिया थाना पुलिस के सहयोग से महाराणा प्रताप कॉलेज गेट के समीप जीटी रोड पर कुमार बस यूपी 65 ए आर 8019 को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें 93 कार्टून सिगरेट लदा था।

उसके रैपर पर गुड फिल्टर लिखा हुआ था इस नाम की सिगरेट बनाने वाली कोई कंपनी नहीं है इसकी गहराई से जांच की जा रही है, वही इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि मोहनिया से वाराणसी जा रही कुमार बस से 93 कार्ड बरामद दो गिरफ्तार किया गया है बस जब्त कर खड़ा किया गया है और यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य पर भेजा गया है, इस मामले की जांच की जा रही है इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments