Homeमोहनियाबस चालकों की हड़ताल से दिन भर यात्री रहे परेशान

बस चालकों की हड़ताल से दिन भर यात्री रहे परेशान

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नए कानून भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के विरोध में सोमवार को बस और ट्रक चालकों के द्वारा पूरे दिन हड़ताल पर रहने का मामला सामने आया है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

बस पड़ाव व सड़कें खाली रहीं और ठंड में ठिठुरते यात्री पैदल चलने को मजबूर थे। वही चालकों का कहना है कि नए कानून में चालकों के सड़क दुर्घटना के भागने पर 10 साल कैद और 5 लाख रुपये जुर्माना का प्रविधान किया गया है।इससे कोई भी चालक बनना पसंद नहीं करेगा। सरकार जब तक इस कानून में बदलाव नहीं करेगी तब तक चालक हड़ताल जारी रखेंगे।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”42″ order=”desc”]

हड़ताल से यात्री परेशान रहे। कड़ाके की ठंढ में बसों के इंतजार में यात्री बस पड़ाव में बैठे रहे। टेम्पो व ई रिक्शा वालों ने मौके का फायदा उठाया। मोहनियां से भभुआ या रामगढ़ का किराया प्रति यात्री 30 रुपए है। यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए टेम्पो व ई रिक्शा चालकों ने यात्रियों से 100-100 रुपए किराया लिया। मजबूरी में यात्री तिगुना से भी अधिक किराया देकर गंतव्य के लिए प्रस्थान किए।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”21″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments