Bihar: कैमूर जिले के मोहनियां से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा रविवार को महाराणा प्रताप महाविद्यालय गेट से पश्चिम जीटी रोड पर एक बस ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी। जिस कारण उसमें सवार 7 यात्री घायल हो गए। जिसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनियां पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही 4 की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायलों में भभुआ थाना क्षेत्र के गोराईपुर ग्राम निवासी सुमित कुमार की पत्नी दीपा देवी,कूड़ासन निवासी श्रीनिवास की पत्नी माधुरी देवी, मोहनियां थाना क्षेत्र के जयपुर ग्राम निवासी सह चालक रिंकू शर्मा के पुत्र बृजेश शर्मा, महरों के हरि सिंह के पुत्र राजू सिंह, इनकी पत्नी रामवती देवी, चार वर्षीय पुत्री अंशिका कुमारी, पांच वर्षीय पुत्र शिवबली कुमार का नाम शामिल है।
मामले के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त सभी लोग डीड़ीखिली से ई रिक्शा में सवार होकर मोहनियां आ रहे थे। इसी दौरान महाराणा प्रताप महाविद्यालय मोहनियां के गेट से कुछ दूर पश्चिम जीटी रोड पर पीछे से आ रही बस ने टक्कर मार दी। जिस कारण इस दुर्घटना में ई रिक्शा में सवार सभी यात्री घायल हुए। जिन्हें इलाज को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। 3 का इलाज चल रहा है। 4 को बेहतर इलाज को रेफर किया गया।