Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

करीब 200 घरों के बस्ती में सन्नाटा पसरा हुआ है हजारों की संख्या में पुलिस गांव में गस्ती लगा रही है, लोग अपने अपने घर में दुबके हैं हालांकि बलथर के ग्रामीणों में पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर आक्रोश है, चुकि आर्यनगर गांव की युवक अनिरुद्ध कुमार की पुलिस हिरासत में मौत के बाद लोग आक्रोशित हुए थे, पुलिस का मानना है की उपदृमियों में बलथर गांव के लोग शामिल थे, गांव से करीब 3 किमी दूर पर नेपाल की सीमा शुरू हो जाती है लोग घर छोड़कर नेपाल की सीमा में प्रवेश कर गए हैं।
ग्रामीणों के पुलिस स्टेशन पर हमले के बाद हवलदार की हत्या पीट-पीट कर और गोली मार कर किए जाने की बात सामने आ रही है, बलथर कांड में मृत युवक आर्यनगर निवासी अनिरुद्ध कुमार और पुरुषोत्तमपुर थाने के हवलदार रामजतन राय दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज पहुंचा है।
चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम से पहले एक्स-रे के लिए दोनों शवों को भेजा है, वही इस उपद्रव में पुरुषोत्तमपुर थाने की सिपाही पप्पू कुमार शर्मा के हाथ में गोली लगी है जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है जबकि सिकटा थाने के चालक पारस यादव, सिपाही व्रजेंद्र शर्मा, शिवेंद्र पड़ित, पुरूषोत्तमपुर थाने के सिपाही चंदन कुमार, बलथर के हवलदार राजेंद्र प्रसाद सिंह घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जख्मी सिपाही पप्पू कुमार शर्मा ने बताया की सभी लोग बैरक में आराम कर रहे थे, तभी थानेदार का फोन आया की जल्दी तैयार हो जाओ, अभी यह लोग तैयार हो रहे थे की अचानक हजारों की भीड़ हथियार से लेस होकर बैरक में घुस गई और मारपीट करने लगी, बैरक से जवान जान बचाकर भागने लगे तो भीड़ खदेड़ने लगी, इसी बीच पुरुषोत्तमपुर के हवलदार रामजतन राय को भीड़ ने पकड़ लिया और बेरहमी से उनकी पिटाई कर दी, जवान जब उन्हें बचाने के लिए दौड़े तो आक्रोशित लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी जिसमें हवलदार रामजतन राय शाहिद हो गए।